रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री कहां हैं… कैसे हैं…किसी को कोई पता नहीं है। आज महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने भी वो नहीं पहुंचे। उनकी जगह पर आलमगीर आलम महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि “…अगर सीएम रांची में होते तो यहां मौजूद होते, वो यहां नहीं हैं तो मैं आया हूं”

इधर, झारखंड में हलचलें तेज है। मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और ईडी कार्यालय के आसपास धारा 144 लगाई गई है। तीनों जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इधर, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली पुलिस से कहा है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को खोजकर लाएं। कल से ही लगातार उनके लापता होने की खबरें आ रही है।

बन्ना गुप्ता ने कहा….

आपको बता दें कि जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम 29 जनवरी की सुबह करीब सात बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साउथ दिल्ली स्थित आवास (5/1 शांति निकेतन) पहुंची, लेकिन वे नहीं मिले थे। तलाशी के बाद जांच एजेंसी ने उनकी BMW कार भी जब्त कर ली और अपने साथ ले गए। मंगलवार सुबह भी CM हाउस के सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री नहीं लौटे हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...