रांची: अग्निपथ योजना के तहत भर्ती रैली का आयोजन 1 से 9 जुलाई तक रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल राकेश कुमार ने कहा है कि यह रैली सिर्फ पुरुषों के लिए आयोजित होगी। झारखंड के 24 जिलों के वैसे अभ्यर्थी जो सेना द्वारा आयोजित सामान्य प्रवेश परीक्षा में पास हो चुके हैं, वे भर्ती रैली में शामिल होंगे।

योग्य अभ्यर्थियों को रजिस्टर्ड मेल आईडी पर प्रवेश पत्र भेजा गया है। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र पर दी गई तिथि, समय और बताए गए स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। किसी भी उम्मीदवार को ऑनलाइन जनरेट रंगीन प्रवेश पत्र के बिना रैली में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेडमैंन दसवीं, ट्रेड्समैन आठवीं के अभ्यर्थी को दस्तावेज का सत्यापन कराकर रैली में शामिल होने का निर्देश दिया गया है। अधिक जानकारी सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर या सेना भर्ती कार्यालय रांची में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक ली जा सकती है।

इस भर्ती रैली में राज्य के सभी 24 जिलों के योग्य पुरुष उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। भर्ती रैली निदेशक कर्नल राकेश कुमार ने बताया कि सामान्य प्रवेश परीक्षा में पास अभ्यर्थियों के रजिस्टर्ड मेल आईडी पर 12 जून को भर्ती कार्यालय की ओर से प्रवेश पत्र दिया गया है। उन्होंने बताया है कि अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र पर दी गई तिथि, समय और बताए गए स्थान पर उपस्थित होना होगा ।

वहीं भर्ती कार्यालय ने साफ कहा है कि सेना में नियुक्ति को लेकर किसी भी दलाल से ना संपर्क करें और ना उसके झांसे में आएं। सेना में भर्ती एकदम निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होती है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...