भोजपुरी स्टार पवन सिंह तलाक मामले में ढाई घंटे सुनवाई के बाद नहीं बनी बात, जानें पत्नी की क्या है डिमांड

आरा: भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के तलाक मामले का कोई सॉल्यूशन नहीं निकल पाया है। पवन सिंह ने आरा के फैमिली कोर्ट में अपनी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक के लिए अर्जी दी थी, जिसे लेकर बुधवार को दोनों कोर्ट हाजिर हुए।

ज्योति सिंह के वकील विष्णुधर पांडेय ने बताया कोर्ट में जस्टिस श्वेता सिंह के सामने पवन सिंह और ज्योति सिंह ने अपनी दलीलें पेश की। पवन सिंह ने ज्योति सिंह के सामने तलाक के बाद देश के किसी भी शहर में एक मकान, बच्चों की पढ़ाई और रहने का खर्च देने की बात कहीं, लेकिन ज्योति सिंह ने इन सभी दलीलों को ठुकरा दिया है।

ज्योति सिंह का कहना है कि पवन सिंह उसे एक मकान के साथ-साथ 5 करोड़ रुपए भी दे, जिससे उनका भविष्य में गुजारा हो सके। ज्योति ने कहा कि अगर पवन सिंह ऐसा नहीं करते हैं तो आगे वह आगे भी केस लड़ना जारी रखेंगी। हालांकि, करीब ढाई घंटे चली सुनवाई के बाद भी कोर्ट में कोई बात नहीं बन पाई।

सुनवाई के दौरान जब कोई नहीं बनी तो जज ने पहले ज्योति सिंह को जाने के लिए कहा। उसके पंद्रह मिनट बाद पवन सिंह भी कोर्ट से बाहर निकल गए। हालांकि, अगली सुनवाई कब होगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है। कि ज्योति सिंह जब कोर्ट में अपना पक्ष रख रहीं थी, तब पवन सिंह एकदम खामोश थे और सिर को नीचे झुकाकर रखे हुए थे।

पूर्व मंत्री कोर्ट से बरी : SP के साथ अभद्र व्यवहार करने, गाली-गलौज मामले में 8 साल बाद आया फैसला

बता दें 30 अक्टूबर 2021 को पवन सिंह तलाक की अर्जी दी थी। 26 मई 2022 को पवन सिंह और ज्योति सिंह तलाक मामले में आखिरी बार आरा कोर्ट आए थे।

Related Articles

close