धनबाद। धनबाद के भाजपा नेत्री का बयान इन दिनों सुर्खियों में है। वजह ये है प्रशासन पर आरोप लगाते हुए सिंदरी डीएसपी की तुलना एक खास समाज (किन्नर) से कर दी थी। जिसके बाद बयान का विरोध शुरू हो गया।

विरोध के बाद रागिनी सिंह ने शब्द लिए वापस

किन्नर समुदाय के बढ़ते विरोध के बाद भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए अपने शब्द वापस ले लिए हैं. अपने प्रेस रिलीज में बीजेपी नेता ने कहा कि ‘मुझे बहुत दुख है कि मेरे द्वारा आक्रोश में कही गई बात से किन्नर समाज की भावना को ठेस पहुंची हैं. झरिया में प्रवीण राय की जिस प्रकार हत्या हुई और झरिया में सिदरी डीएसपी के निकम्मेपन की वजह से हत्याओं का जो बेखौफ सिलसिला चल रहा है, उससे आहत होकर मैंने वह शब्द बोले थे, उनकी भावना को ठेस पहुंचाने का उद्देश्य बिलकुल नहीं था. मेरे द्वारा अनजाने में उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचा है, जिसके लिए मैं खेद व्यक्त करती हूं तथा अपने शब्द वापिस लेती हूं. मैंने हमेशा उनका आदर और सम्मान किया है और उनका स्नेह और आशीर्वाद सदैव मुझपर रहा है’.

देखें वीडियो

क्या है मामला

मालूम हो कि चासनाला में बीते बुधवार को ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वारदात में एक होटल संचालक को भी गोली लगी थी. घटना के बाद बीजेपी प्रदेश कार्य समिति सदस्य रागिनी सिंह मौके पर पहुंची थीं. उनके द्वारा सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार की कार्यशैली को लेकर अपने बयान में किन्नर शब्द का इस्तेमाल किया गया था.

देखें वीडियो

किन्नर समाज ने जताई आपत्ति

अखिल भारतीय किन्नर समाज के सदस्यों का कहना है कि किसी की नाकामी के लिए ऐसे शब्द का इस्तेमाल करना सरासर गलत है. वर्तमान में हमारे किन्नर समाज के लोग सरकारी पदों पर रहकर समाज की सेवा कर रहे हैं. हम सभी आम नागरिक की तरह ही हैं, हमें भी वोट डालने का अधिकार है. किन्नरों ने बताया कि पूरे देश में किन्नर समाज को इज्जत मिलती है।

परिवार में मांगलिक कार्य होने पर हम लोगों के घर पहुंचकर उन्हें आशीर्वाद देते हैं. किन्नर समाज को किसी को खास शब्द के संबोधन से गाली देने का अधिकार नहीं है. बीजेपी नेता रागिनी सिंह द्वारा डीएसपी अभिषेक कुमार को किन्नर कहकर उन्हें गाली देना बिल्कुल गलत है. अगर वो फिर से इस शब्द का इस्तेमाल कोई भी करेगा तो किन्नर समाज सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...