रांची : झारखंड संयुक्त परीक्षा प्रवेश परीक्षा ने राज्य के सरकारी और गैर सरकारी नर्सिंग संस्थानों में एएनएम और जीएनएम कोर्स के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. नामांकन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट से होगा. नामांकन परीक्षा में शामिल होने के लिए जेसीइसीइबी के वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन जमा किये जा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 16 जून है।

योग्यता

  • एएनएम कोर्स के लिए 31 दिसंबर 2023 तक एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की उम्र 17 वर्ष न्यूनतम होनी चाहिए.
  • अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष निर्धारित है.
  • इसके लिए 12वीं साइंस और आर्ट्स से करने वाले स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं.
  • स्टूडेंट का मेडिकली फिट होना जरूरी है.
  • ओपन स्कूलिंग से 12वीं करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं.
  • इस कोर्स के लिए केवल फीमेल कैंडिडेट ही आवेदन करेंगी. जीएनएम कोर्स के लिए 31 दिसंबर 2023 तक आवेदन की
  • न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए.
  • इसके लिए आवेदक को 12वीं में एक पेपर अंग्रेजी और उसमें कम से कम 40 फीसदी अंक होने अनिवार्य किया गया है

महत्वपूर्ण तिथि

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 मई से शुरू हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तिथि 16 जून है. आवेदन में किसी तरह की गलतियां रह गई है, तो उसमें सुधार 17 मई से 19 जून तक किया जा सकता है. परीक्षा 2 जुलाई दिन रविवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक लिया जाएगा.

इन केंद्रों में ली जाएगी परिक्षा

यह परीक्षा रांची, जमशेदपुर, धनबाद, दुमका और पलामू में लिए जाएंगे.

आवेदन शुल्क

ऑनलाइन आवेदन के साथ सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, बीसी वन और बीसी टू को 900 रुपये देने पड़ेंगे. जबकि एससी-एसटी और सभी कोटि की महिला उम्मीदवार को 450 रुपये देने होंगे. दिव्यांग आवेदकों को किसी तरह का परीक्षा शुल्क नहीं लगेगा.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...