एक्ट्रेस की मौत: प्लास्टिक सर्जरी से वजन कम करवाना पड़ा महंगा, 21 साल की उम्र में मौत

बैग्लुरू । फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर आ रही है। वजन कम करने के लिए एक्ट्रेस ने ऐसा रास्ता चुना की उसकी मौत हो गयी। एक्ट्रेस कन्नड सिनेमा की चर्चित एक्ट्रेस थी, जिसका नाम चेतना राज था। बैंगुलुरू के एक प्राइवेट अस्तपाल में चेतना ने अंतिम सांस ली। सर्जरी में हुई गलती की वजह से दूसरे दिन फेफड़ों में परेशानी होने लगी और उसका निधन हो गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक चेतना ने अपनी सर्जरी के बारे में अपने माता पिता को हीं बताया था और अकेले ही अपने दोस्तों के साथ सर्जरी कराने के लिए हॉस्पीटल मे भर्ती हो गयी थी, लेकिन सर्जरी से बाद उनकी मौत हो गयी।

सर्जरी के बाद एक्ट्रेस की बॉडी में काफी परेशानी होने लगी। एक्ट्रेस के फेफड़ों में फ्लूडड जमा होने लगा था। जिसके बाद चेतना की मौत हो गयी। एक्ट्रेस में पैरेंटस ने डाक्टर पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है और अस्पताल में प्रशासन के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की है।

चेतना की बात करें तो कन्नड टीवी इंडस्ट्री की एक फेमस एक्ट्रेस थी। उन्होंने कई टीवी शो में काम करके अपनी खास पहचान बनायी। चेतना को सीरियल में शानदार अभिनय के लिए के लिए जाना जाता था।

VIDEO: संजय लीला भंसाली की "हीरामंडी: द डायमंड बाजार" का नया गाना "आज़ादी" हुआ रिलीज, दिल को छू लेंगे इसके बोल

Related Articles

close