Action: Many serious allegations against Jharkhand Administrative Service officer, now action will be taken

रांची। राज्य सरकार ने झारखंड प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत पदाधिकारी पारितोष कुमार ठाकुर पर विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया है.

क्या है आरोप

परितोष कुमार ठाकुर के खिलाफ जिला भू अर्जन पदाधिकारी साहेबगंज के पद पर रहते हुए उपायुक्त साहेबगंज के विलोपित आदेश पत्र को गलत मंशा से छिपाने एवं बार-बार पूर्व के पत्र का उल्लेख करने, वंशावली से संबंधित रैयतों को बिना सुनवाई किये गलत मंशा से बंटवारानामा के आधार पर भुगतान की कार्रवाई करने, मुआवजा भुगतान में निहित निर्देशों का जानबूझ कर विभागीय पत्र की अवहेलना करते हुए भुगतान की कार्रवाई जैसे आरोप हैं.

पूरे मामले पर तत्कालीन उपायुक्त ने 22 दिसंबर 2023 की तिथि से आरोप पत्र तैयार करके भजा था, जिसकी जांच में प्रथम दृष्टया आरोप प्रमाणित पाया गया है. पूरे मामले पर पेंशन नियमावली के तहत विभागीय कार्यवाही चलाने का फैसला लिया है.

सेवानिवृत आइएएस विनोद कुमार को जांच संचालन पदाधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है. रिटायर अफसर से 15 दिनों के अंदर लिखित जवाब दाखिल करने को कहा है. इस संबंध में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...