SI Meera Singh Line Attach : सब इंस्पेक्टर मीरा सिंह पर ED की कार्रवाई के बाद गाज गिर गयी है। SSP चंदन कुमार ने तुपुदाना ओपी प्रभारी से मीरा सिंह को लाइन भेज दिया है। पिछले दिनों तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह और उनके सहयोगी लाल मोहित नाथ शाहदेव के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा था। जानकारी के मुताबिक मीरा सिंह ठिकानों पर कई सामान को ईडी ने जब्त किया था। साथ ही बालू के अवैध कारोबार को लेकर एक डायरी मिली थी। आठ मोबाइल भी बरामद किया गया था।

सहाय लाल मोहित नाथ शाहदेव के घर से 15 लाख से अधिक कैश और जमीन के कारोबार से जुड़े दस्तावेज मिले थे। आपको बता दें कि 21 मार्च की छापेमारी में एक डायरी मिली है, जिसमें अवैध बालू के कारोबार में शामिल लोग, ट्रकों एवं लेन-देन का ब्योरा है। ईडी ने छापेमारी के दौरान मीरा सिंह के आठ मोबाइल से तकरीबन 100 जीबी डाटा रिट्रीव कराया है।

मोबाइल के व्हाट्सएप चैट की जांच के दौरान पाया गया कि मीरा सिंह ने मोहित शाहदेव समेत कई अन्य लोगों से बालू की तस्करी को लेकर चैट किया है। कई ट्रकों का नंबर भी मोबाइल फोन से मिला है, जिन्हें पासिंग देने यानि पुलिस के द्वारा बिना पकड़े पास करने की बात मैसेज में लिखी गई है।

प्रति ट्रक पर पासिंग पर कितने पैसे मिलेंगे इसका हिसाब किताब भी चैट में मौजूद है। ईडी को जो साक्ष्य मिले हैं, उससे ईडी आने वाले दिनों में रांची में बड़े पैमाने पर बालू तस्करी के सिंडिकेट का खुलासा कर सकती है. इस सिंडिकेट से पुलिस अधिकारियों के लेकर नेताओं तक के लाभान्वित होने की बात सामने आयी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...