हादसा : दुरंतो एक्सप्रेस हुई दुर्घटनाग्रस्त, रेल पटरी का एक बड़ा हिस्सा …..

ललितपुर : भोपाल से नई दिल्ली जा रही दुरंतो एक्सप्रेस मंगलवार को सुबह दुर्घटना ग्रस्त हो गई। हालांकि इस दुर्घटना में किसी बड़ी हानि होते-होते बच गई है। इस हादसे की वजह प्राथमिक तौर पर चक लाइन टूटना बताया जा रहा है, जिसकी वजह से साइड की पटरी पैंट्री कार में उछलकर लग गई।



धोर्रा रेलवे स्टेशन रेलवे क्रॉसिंग के पास चक लाइन टूट कर गुजर रही दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन के पेंट्रीकार डब्बा में नीचे से जा घुसी और हॉर्स पाइप टूट गया ।हॉर्स पाइप की आवाज सुनकर घटना से काफी दूर पहुंची ट्रेन की चेन खींचकर गाड़ी को खड़ा किया गया।वहीं ट्रेन डेढ़ घंटे तक खड़ी रही । इस कारण पीछे आ रही 5 ट्रेन भी लेट हो गई और यात्रियों की परेशानी का सामना करना पड़ा।

रेलवे मंडल झांसी के डीआरएम आशुतोष ने बताया कि टीम गठित कर मामले की जांच कराई जा रही है ।इस दुर्घटना के बाद ट्रेन को अगले स्टेशन पर रोक कर उसकी मरम्मत का कार्य किया गया और पुनः उसे गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।

Related Articles

close