पलामू/कोडरमा : जिले में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विशेष भू अर्जन कार्यालय के बड़ा बाबू टुनटुन उपाध्याय को 12 हजार रूपए घूस लेते गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद उन्हें ACB की टीम उनके आवास पर ले गई. जहां उनकी मौजूदगी में छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी में एसीबी के डीएसपी रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं.

विशेष भूअर्जन पलामू में सिंचाई परियोजनाओं के लिए जमीन का अधिग्रहण करती है. पलामू के रहने वाले एक व्यक्ति ने एसीबी से शिकायत की थी कि सिंचाई विभाग के एक परियोजना में जमीन अधिग्रहण के बाद मुआवजा राशि की भुगतान के लिए पैसे की मांग जा रही है. शिकायत के बाद एसीबी ने पूरे मामले का पहले सत्यापन किया था. शुक्रवार को कार्यालय खुलने के बाद एसीबी की टीम शिकायतकर्ता को लेकर विशेष भू अर्जन के कार्यालय में गई. जहां हेड क्लर्क भू टुनटुन उपाध्याय व्यक्ति से 12 हजार रुपये घूस की रकम ले रहे थे. इसी क्रम में पहले से घात लगाये एसीबी ने हेड क्लर्क टुनटुन उपाध्याय को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

कोडरमा में भी एसीबी ने घुस लेते महिला अफसर को किया गिरफ्तार

कोडरमा में सहकारिता विभाग के सहायक निबंधक को एसीबी ने घुस लेते गिरफ्तार किया है। कोडरमा में सहकारिता विभाग के सहायक निबंधक मिताली शर्मा को एसीबी ने 10,000 घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...