गिरिडीह । धनबाद एसीबी की टीम के द्वारा दो हजार रुपये रिश्वत लेते गिरिडीह के सरिया में रोजगार सेवक को गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार सरिया प्रखंड के नगर केसवारी पंचायत निवासी टेकलाल मंडल से किसी मनरेगा योजना में काम कराने के एवज में पंचायत के रोजगार सेवक अनीश कुमार दास के द्वारा दो हजार रुपये रिश्वत की मांग की गयी थी. शिकायत के बाद धनबाद एसीबी ने रंगेहाथ अरेस्ट कर लिया.

एसीबी के DSP ने बताया की

गिरफ्तारी की पुष्टि धनबाद एसीबी के डीएसपी अशोक कुमार ने करते हुए बताया कि आरोपी रोजगार सेवक अनीश कुमार दीदी बाड़ी योजना के एक लाभुक से योजना के नाम पर दो हजार की मांग कर रहा था.

कैसे हुई गिरफ्तारी

जानकारी के अनुसार रोजगार सेवक अनीश कुमार बिरनी के पदरनिया पंचायत का रोजगार सेवक है. एसीबी टीम ने गुरुवार की शाम उस वक्त रोजगार सेवक को दबोचा जब आरोपी लाभुक से रुपये ले रहा था. इसी दौरान उसे पकड़ा गया. जानकारी के अनुसार रोजगार सेवक द्वारा दो हजार की मांग किये जाने की सूचना लाभुक ने धनबाद एसीबी को दी. इसके एसीबी हरकत में आयी और उसे पकड़ने का जाल बुना. फिलहाल एसीबी के अधिकारी उसे धनबाद ले गये हैं.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...