AC वाला हेलमेट: रांची पुलिस को मिलेगी एसी वाला हेलमेट, जानिए कितनी हैं कीमत और कैसे करता है काम

AC helmet: Ranchi police ko milegee esee  vaala helamet, jaanie kitanee hain keemat aur kaise karata hai kaam

रांची। राजधानी के ट्रैफिक पुलिस को ड्यूटी के दौरान तपती गर्मी से राहत दिलाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। इसके लिए अब ट्रैफिक पुलिस को उन्हें एसी वाला हेलमेट दिया जाएगा। ट्रायल के तौर पर शहर के किसी एक ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात एक जवान को एसी वाला हेलमेट दिया जाएगा। इस दौरान देखा जाएगा कि हेलमेट पहनने के बाद ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक पुलिस को कितनी राहत मिलती है।

पहले होगा ट्रायल

अगर गर्मी से उन्हें राहत मिलता है तो ऐसी स्थिति में सभी पुलिसकर्मियों के लिए एसी वाला हेलमेट खरीदा जाएगा। उनके बीच हेलमेट का वितरण किया जाएगा। ट्रैफिक एसपी कैलाश ने बताया कि एक हेलमेट की कीमत तकरीबन बीस हजार रुपए है। इसलिए, एक ही हेलमेट फिलहाल मंगाया गया है। अगर, फीडबैक अच्छा रहा तो सभी पुलिसकर्मियों को हेलमेट दिया जाएगा। ट्रायल के तौर पर फिलहाल शहर के कुछ ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात जवानों को एसी वाला हेलमेट दिया गया है।

ट्रैफिक विभाग की ओर से चिलचिलाती धूप में ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक पुलिसर्मियों के बीच प्रतिदिन ग्लूकोज का वितरण किया जा रहा है. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि गर्मी तक उन्हें ग्लूकोज पाउडर के अलावा अन्य चीजें भी दी जा रही है ताकि कोई भी पुलिसकर्मी बीमार नहीं पड़े.

एक हेलमेट की कीमत 20 हजार

ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने बताया कि एक हेलमेट की कीमत तकरीबन बीस हजार रुपए है. इसलिए फिलहाल दो ही हेलमेट मंगाया गया है. अगर हेलमेट का फीडबैक अच्छा रहा तो सभी पुलिसकर्मियों को हेलमेट दिया जाएगा.

क्या है एसी वाला हेलमेट

इस हेलमेट में एक छोटा सा AC फिट किया है, जिसका वजन 200 ग्राम है। दावा किया गया है कि यह AC तापमान को 10-15 डिग्री तक कम करने में मदद करता है। फुल चार्ज पर यह हेलमेट 10 घंटे साथ निभाता है। इस हेलमेट की कीमत 13 से 17 हजार रुपये तक है। इस हेलमेट का डिजाइन आम हेलमेट से थोड़ा अलग है और इसे पहनना भी काफी आसान है।

ऐसे करता है काम

ये एसी वाला हेलमेट बैटरी से चलता है। हेलमेट में एयर वेंट्स लगे होते हैं, जो ठंडी हवा को अंदर लाते हैं और गर्म हवा को बाहर निकालते हैं, इस वजह से गर्मी से राहत मिलती रहती है।

इतना ही नहीं गर्मी से होने वाली थकान भी दूर होती है और पसीना भी नहीं आता। अगर आपके पास बजट की समस्या नहीं है तो आप इस हेलमेट को खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस हेलमेट में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story