होली पर दर्दनाक हादसा: अधिकारी का पूरा परिवार दुर्घटना में हो गया खत्म, होली मनाने का जा रहा था निरीक्षक का परिवार
Tragic accident on Holi: The entire family of the officer perished in the accident, the inspector's family was going to celebrate Holi

Big Accident : एक भीषण सड़क दुर्घटना एक ही परिवार के छह लोगों की जान चली गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब ब्लाक में पदस्थ राजस्व निरीक्षक का पूरा परिवार हादसे का शिकार हो गया। हादसा उस वक्त हुआ, जब होली मनाने पूरा परिवार जा रहा था। उसी दौरान कार और ट्रक में भीषण टक्कर हो गयी।
राजस्व निरीक्षक ताहर सिंह ठाकुर रायपुर में अपनी बेटी से मिलकर वापस लौट रहे थे। उनकी कार, जिसका क्रमांक सीजी 04 क्यूए 4757 था, रायपुर से बागबाहरा की ओर जा रही थी। इसी समय एक ट्रक, जिसका क्रमांक एचआर 56 बी 7341 था, बागबाहरा से महासमुंद की ओर जा रहा था। दोनों वाहन आमने-सामने आ गए और जोरदार टक्कर हो गई।
घटना छत्तीसगढ़ के महासमुंद की है, जहां एनएच 353 पर एक कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया। मृतकों में एक ही परिवार के 6 सदस्य शामिल है।
दुर्घटना एनएच 353 पर बागबाहरा के पास हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस को क्रेन की सहायता से मृतकों के शव निकालने पड़े। हादसे में ट्रक का चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
इन लोगों की गयी जान
कार में ताहर सिंह ठाकुर के अलावा बिन्देश्वरी ठाकुर, वैभवी ठाकुर, तृप्ति ठाकुर और सरोजनी ठाकुर भी सवार थे। इन सभी की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक सूरज कंसारी ने भी हादसे में अपनी जान गंवा दी।ये सभी बागबाहरा के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना के बाद पुलिस ने सभी शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा भेजा, जबकि घायल ट्रक चालक को उपचार के लिए महासमुंद जिला अस्पताल रेफर किया गया।