धनबाद। गुरुवार की रात फिर जिले में भीषण आग लग गई। एक ट्रांसफार्मर वर्कशॉप में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आग में कई ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गए. रह रह कर ट्रांसफार्मर के विस्फोट से लोगों में भय का माहौल बन गया. कारखाने में करीब 1 हजार लीटर ट्रांसफार्मर तेल होने के कारण आग ने भयावह रूप ले लिया. सूचना मिलने के बाद 6 दमकल वाहन के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई. विधायक राज सिन्हा घटना स्थल पर पहुंचे. विधायक ने सरकार और जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई है.

सदर थाना क्षेत्र के बिजली टीआरडब्ल्यू ऑफिस परिसर (ट्रांसफार्मर मरम्मती कारखाना) का है, जहां भीषण आग गुरुवार रात लगभग 10 बजे लगी. आग के भीषण रूप को देख आस पास रहने वालों में डर का माहौल बन गया. भीषण आग की लपटें ऊंची ऊंची उठने लगी. आग के काले गुबार ने पूरे क्षेत्र को अंधकार मय कर दिया. आग लगने की घटना से मौके पर डर अफरा तफरी हो गई.
टीआरडब्ल्यू (ट्रांसफार्मर मरम्मती कारखाना) परिसर में आग लगने के बाद मौके पर रखें कई ट्रांसफार्मर आग की चपेट में आ गए. बता दें कि इस वर्कशॉप में ट्रांसफार्मर मरम्मती के लिए लाया जाता है, जबकि इस जगह कई पुराने ट्रांसफार्मर भी रखे हुए थे. जानकारी के अनुसार मरम्मत किए गए करीब 20 से 25 ट्रांसफार्मर में आग लगने से ब्लास्ट हो गया और जलकर खाक हो गया. वहीं ट्रांसफार्मर के लिए रखा गया करीब 1 हजार लीटर तेल भी जलकर खत्म हो गया.

भाजपा विधायक राज सिन्हा, सदर थाना प्रभारी संतोष गुप्ता मौके पर पहुंचे. बिजली विभाग के महाप्रबंधक अशोक सिन्हा, अधीक्षण अभियंता सविनेन्द्र कश्यप, कार्यपालक अभियंता सुवेंद्र कुमार सहित अन्य भी पहुंचे. वहीं आग की घटना के 3 घंटे बाद भी कोई भी जिला प्रशासन के अधिकारी के मौके पर नही पहुंचने पर विधायक ने नाराजगी जताई

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...