रांची। शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जल्द ही राज्य स्तरीय कमेटी के साथ शिक्षक प्रतिनिधिमंडल की बैठक हो सकती है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस संदर्भ में मुख्मंत्री को पत्र लिखा है। बन्ना गुप्ता ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि शिक्षकों की मांगें काफी पुरानी है, जिसका निराकरण जरूरी है। स्वास्थ्य मंत्री ने पत्र में लिखा है कि अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने 26 दिसंबर को अपनी मांगों के समर्थन में मांग पत्र सौंपा है।

इन मांगों के संदर्भ में उच्च स्तरीय बैठक की आवश्यकता है। स्वास्थ्य मंत्री ने आग्रह किया है कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विभागीय उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में संघ के प्रतिनिधिमंडल की बैठक आयोजित की जाये। स्वास्थ्य मंत्री ने इसे लेकर समय और तारीख तय करने की मांग की है।

इससे पहले संघ की चार सूत्री मांगों के समाधान के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित कराने हेतु अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षक नेता सुनील कुमार ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात की थी। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने सुनील कुमार ने मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कराने की मांग की थी। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सारी बातों को सुनने के बाद मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक के आयोजन की पहल करतेहुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा।

ये है चार सूत्री मांगें


संघ की 4 सूत्री मांगों में शिक्षकों के लिए अन्य कर्मियों की भांति एमएसीपी को लागू करना, छठे वेतनमान की विसंगति को दूर करना ,अंतर जिला स्थानांतरण की कठिनाइयों को समाप्त करना एवं अत्यधिक लिपिकीय एवं गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करना शामिल है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...