पिता के सामने ही बुर्का पहनकर स्कूल से भागी लड़की, रेलवे स्टेशन पर प्रेमी के साथ पकड़ायी, प्रेम प्रसंग से परेशान पिता ने बैठा रखा था स्कूल के बाहर पहरा…

जमुई। कोलकाता भागने की फिराक में रेलवे स्टेशन पहुंचे प्रेमी जोड़े को जीआरपी ने पकड़ लिया। जमुई स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से एक बुर्का पहने नाबालिग लड़की और दो युवक को संदिग्ध हरकतें करते हुए देख पुलिस ने पुछताछ शुरू की, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। देर शाम ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही कुमारी सुमन वर्मा व जवान नागेंद्र यादव तैनात थे।

इसी दौरान दो युवक एक बुर्के वाली लड़की के साथ पुलिस को देख छुपने का प्रयास करने लगे। संदेह होने पर महिला सिपाही कुमारी सुमन वर्मा ने लड़की को पकड़ पूछताछ करने लगी। इसी दौरान दोनों युवक भागने लगे। बुर्का पहनकर लड़की ने घरवालों को तो चकमा दे दिया, लेकिन पुलिस की नजर से नहीं बच सकी।

मामला जमुई जिला के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के सहोड़ा गांव का है. गांव के रामवृक्ष यादव की नाबालिग लड़की को गांव के मो. ताज अंसारी के साथ कोचिंग में पढ़ने के दौरान प्यार हो गया. दोनों के बीच प्यार की कहानी की जानकारी लड़की के पिता रामवृक्ष यादव को थी. यही वजह थी कि उन्होंने बेटी पर पहरा लगा दिया.

पिता रामवृक्ष यादव खुद बेटी को स्कूल छोड़ने और लाने जाते थे. लिहाजा, प्रियंका और मो. ताज ने गुपचुप तरीके से घर छोड़कर कोलकाता भाग जाने की योजना बनाई. इसके तहत शुक्रवार की दोपहर रामवृक्ष यादव अपने बेटी प्रियंका को इंटर की वार्षिक परीक्षा दिलाने गांव के ही स्कूल लेकर गए. प्रियंका परीक्षा देने स्कूल तो गई, लेकिन वहां से वह अपने प्रेमी के साथ फुर्र हो गई.

बाहर पिता इंतजार कर रहे थे और बेटी प्रियंका हिजाब पहनकर स्कूल से बाहर निकली. लिहाजा, वह अपनी बेटी को पहचान नहीं सके. इस बीच काफी समय होने पर जब प्रियंका स्कूल से नहीं निकली, तो उसके पिता परेशान हो गए. पहले उसको स्कूल में खोजा, लेकिन जब कहीं कोई जानकारी नहीं मिली, तो चंद्रदीप थाना में जाकर बेटी के अपहरण का मामला दर्ज करा दिया.

हिजाब पहनकर स्कूल से निकली प्रियंका प्रेमी और उसके एक दोस्त के साथ जमुई रेलवे स्टेशन पहुंच गई. यहां तीनों कोलकाता जाने वाली ट्रेन का इंतजार करने लगे. इस बीच जमुई स्टेशन पर जीआरपी को लड़के-लड़कियों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं. लिहाजा, वे प्लेटफार्म नंबर एक से तीनो को पकड़कर थाने ले आई. अलग-अलग पूछताछ में दोनों की पोल खुल गई और प्रियंका ने स्कूल से भागने की बात बताई.

इसके बाद जीआरपी ने इस मामले की जानकारी चंद्रदीप थाना की पुलिस दी. शुक्रवार रात चंद्रदीप पुलिस स्टेशन पर पहुंचकर प्रियंका के परिजन उसे अपने साथ ले गए. उधर, मो. ताज अंसारी ने बताया कि लड़की की शादी उसकी मर्जी के खिलाफ कराई जा रही थी, जो उसे मंजूर नहीं था. लिहाजा, उसने प्रियंका के साथ भागने की योजना बनाई. लड़के के साथ उसका दोस्त मो. सैफ आलम भी था जो मदद कर रहा था. फिलहाल दोनों लड़कों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Related Articles