JSSC Teacher Recruitments : गेजुएट ट्रेंड टीचर की नियुक्ति प्रक्रिया जारी, इस विषय के अभ्यर्थियों की सूची जारी कर आयोग ने मांगा जिलों का विकल्प

रांची। संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक भर्ती में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने अब हिंदी विषय के अभ्यर्थियों की सूची जारी की है। कुल 43 अभ्यर्थियों की सूची जारी कर आयोग ने जिलों के विकल्प मांगे है। इन जिलों के अभ्यर्थियों को अपने जिलों का विकल्प चुनने के लिए कल तक का मौका है। 6 सितंबर तक अगर इन अभ्यर्थियों ने अपना विकल्प नहीं भरा, तो आयोग अपने स्तर से जिलों का आवंटन कर देगा।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुरूप जेएसएस की तरफ से स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की भर्ती चल रही है। आयोग की तरफ से विषयवार अभ्यर्थियों की सूची जारी की जा रही है. वहीं दस्तावेज परीक्षण का काम भी चल रहा है।

Related Articles