नवयुवक कुशवाहा संघ की हुई बैठक..विकास प्रस्ताव पर बनी सहमति

गिरिडीह नवयुवक कुशवाहा संघ खेसकरी की बैठक संपन्न हुई जिसमे सर्वसम्मति से विकास प्रस्तावों
पर सहमति बनी …..
१.
सबसे पहले विगत दो वर्षों से बकाए सदस्यता शुल्क को सभी साथी ११ दिन के अंदर जमा करें
जिससे समाज हित में काम किया जा सके।
२
समाज के बच्चों के लिए ग्रीन बोर्ड ,२५ मीटिंग चेयर और एक शेल्फ की खरीदारी का निर्णय
३
क्लब की चहारदीवारी और छत की फिनिशिंग का काम
४
क्लब भवन में वायरिंग और पंखा की व्यवस्था
५ सभी समर्पित साथियों से आग्रह किया गया की आप संजीदगी से अपना सदस्यता शुल्क जमा करें ताकि उपरोक्त सभी काम किया जा सके ।

आज की बैठक में गांव के टूपलाल कुशवाहा, मुन्ना कुशवाहा, विनोद कुमार, भागीरथ प्रसाद, गिरीश कुमार, कोलेश्वर महतो, बालेश्वर प्रसाद, सुरेश प्रसाद, राजेश प्रसाद , विजय कुमार , कालेश्वर प्रसाद, चूरामन महतो, बिनोद कुमार , नंदलाल प्रसाद, गजेंद्र प्रसाद , रीतलाल प्रसाद सहित समाज के कई समर्पित साथी मौजूद थे।