घाटशिला उपचुनाव का कितने बजे तक आयेगा रिजल्ट, निर्वाचन पदाधिकारी ने दी पूरी जानकारी, 11 बजे के बाद स्थिति हो जायेगी साफ…
At what time will the Ghatsila by-election result be declared? The election officer has given complete information. The situation will become clear after 11 o'clock...

Election News : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव का परिणाम आने में कुछ ही घंटे का वक्त बचा है। भाजपा और झामुमो में घाटशिला में कड़ा मुकाबला है। ऐसे में लोगों को इंतजार है कि आखिर कब तक घाटशिला का परिणाम सामने आयेगा। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में कुल तीन सौ मतदान केंद्र बनाए गए थे।
11 नवंबर को मतदान में 74.63% मतदान हुआ है. इस बार घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 2,56,352 मतदाता थे, जिनमें 1,25,114 पुरुष और 1,31,235 महिला मतदाता हैं. महिलाओं ने जमकर मतदान किया है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि बीस राउंड मे वोट की गिनती होगी। वहीं काउंटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
जिला प्रशासन के मुताबिक जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज मे स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां ईवीएम कड़ी सुरक्षा के साथ रखा गया है। वहीं 45 सीसीटीवी भी मानिटरिंग के लिए लगाये हैं। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए पहले से ही तीन लेयर की सुरक्षा वयवस्था तैनात है।
घाटशिला उपचुनाव में कुल 13 प्रत्याशी हैं, जिनमें एक महिला प्रत्याशी शामिल हैं। सभी के भाग्य का फैसला 14 नवंबर को वोटों की गिनती के बाद सामने आएगा।भाजपा और जेएमएम प्रत्याशी के बीच कड़ा मुकाबला है। सुबह 8 बजे तक पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। मतगणना के लिए कुल 15 टेबल लगाए गए हैं, जहां कड़ी निगरानी में मतगणना होगी।
11 बजे के बाद घाटशिला में परिणाम की स्थिति का पता चल जायेगा। जबकि 1 बजे तक चुनाव परिणाम सामने आ जायेगा। चुनावी प्रक्रिया के बाद मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि कोऑपरेटिव कॉलेज में मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना 20 राउंड में होगी, जिसके बाद विजयी उम्मीदवार की घोषणा होगी।









