झारखंड उपचुनाव: घाटशिला उपचुनाव में गोपनीयता हुई भंग, सोशल मीडिया में वायरल तस्वीर पर मचा बवाल, दो लोगों पर FIR हुई दर्ज

Jharkhand by-election: Secrecy breached in Ghatsila by-election, uproar over viral photo on social media, FIR registered against two people

Ghatshila Election : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के दौरान मतदान की गोपनीयता भंग करने का गंभीर मामला सामने आया है। पोलिंग बूथ के अंदर ईवीएम मशीन के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में जिला प्रशासन ने दो लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है। मामला सामने आने के बाद फ्लाइंग स्क्वॉड टीम सक्रिय हुई और जांच में पुष्टि के बाद दोनों पर कार्रवाई की गई।

 

 

दोनों आरोपितों पर मतदान केंद्र के भीतर जाकर ईवीएम मशीन में वोट डालते समय फोटो खींचने और उसे सोशल मीडिया पर साझा करने का आरोप है। मतदान केंद्र के अंदर की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिला प्रशासन और फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (FST) तुरंत सक्रिय हो गई। जांच में पाया गया कि आरोपित दोनों व्यक्ति एक राजनीतिक दल के समर्थक हैं, जिन्होंने मतदान केंद्र के भीतर की तस्वीरें अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कीं और साथ ही अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील भी की।

 

जिला प्रशासन ने इस मामले को गंभीर मानते हुए चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत कार्रवाई की है। घाटशिला थाना में इस संबंध में मामला दर्ज कराया गया है। साथ ही, एक अन्य प्राथमिकी धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र में भी दर्ज की गई है, जिसमें बूथ क्षेत्र के आसपास कैश के जरिए प्रलोभन देने की आशंका व्यक्त की गई थी।

 

डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार मतदान कक्ष के अंदर फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करना पूरी तरह प्रतिबंधित है। मतदान की गोपनीयता भंग करना आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन है और इसके लिए सख्त दंड का प्रावधान है।

उन्होंने कहा,“मतदान केंद्र की गोपनीयता भंग करने का प्रयास लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पवित्रता पर सीधा आघात है। इस तरह की गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

 

प्रशासन ने इस घटना के माध्यम से सभी राजनीतिक दलों और मतदाताओं को सख्त संदेश दिया है कि यदि भविष्य में किसी ने मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल का इस्तेमाल कर फोटो या वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा करने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles