झारखंड: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का बड़ा ऐलान, “गोड्डा होम्योपैथिक कॉलेज बंद नहीं होगा”, बोले, CM हेमंत से की बात, आयुष मंत्रालय दे सहयोग

Jharkhand: Health Minister Irfan Ansari makes a big announcement, “Godda Homeopathic College will not be closed”, said, talked to CM Hemant, AYUSH Ministry should provide support

गोड्डा। गोड्डा होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज बंद नहीं होगा। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने इस बात को लेकर आश्वस्त किया है। इरफान अंसारी ने कहा कि होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज झारखंड की एक ऐतिहासिक और शैक्षणिक धरोहर है। इस संस्थान की मान्यता को लेकर हाल में जो भ्रांतियाँ फैलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित हैं।

 

डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि इस कॉलेज की मान्यता किसी भी स्थिति में रद्द नहीं होने दी जाएगी। कॉलेज की व्यवस्था को लेकर कुछ समस्याएँ थीं, जिन पर मैंने स्वास्थ्य मंत्री के रूप में पदभार संभालने के तुरंत बाद ध्यान देना शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि वर्षों से उपेक्षित इस कॉलेज को पुनः सशक्त और व्यवस्थित बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। सुधार में समय लगता है, पर हम पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं।

 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस विषय पर उनकी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से भी बातचीत हो चुकी है, और उन्होंने भी इस संस्थान को बचाए रखने और छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करने को लेकर अपनी स्पष्ट सहमति और समर्थन दिया है। सरकार पूरी मजबूती से इस कॉलेज के साथ खड़ी है। यह भी दुखद है कि कॉलेज के प्राचार्य ने समय रहते मुझे इस स्थिति की जानकारी नहीं दी।

 

साथ ही, मैं कॉलेज के छात्रों से अपील करता हूँ कि वे राजनीतिक दलों के पास जाकर मामला बढ़ाने की बजाय सीधे मुझसे संपर्क करते। विशेषकर भाजपा जैसी पार्टी, जो हमेशा छात्रों के मुद्दों पर राजनीति करने की ताक में रहती है, वह अब इस विषय पर भी राजनीतिक रोटियाँ सेंकने की कोशिश कर रही है। यह विषय राजनीति का नहीं, बल्कि छात्रों के भविष्य और राज्य की शैक्षणिक प्रतिष्ठा का है।

 

कॉलेज की मान्यता को लेकर केंद्रीय आयुष मंत्रालय की भी भूमिका है। मेरा मानना है कि चूंकि यह मंत्रालय केंद्र सरकार के अधीन आता है, और केंद्र में भाजपा की सरकार है, तो उन्हें इस विषय पर राजनीति करने के बजाय झारखंड के छात्रों के हित में सहयोग करना चाहिए। मैं सभी छात्रों, अभिभावकों और झारखंडवासियों को विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि गोड्डा होम्योपैथिक कॉलेज को किसी भी कीमत पर बंद नहीं होने दिया जाएगा। इसे एक मॉडल संस्थान के रूप में विकसित करने की दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Related Articles