काबुल। भूकंप ने अफगानिस्तान में मचायी भयंकर तबाही। अब तक की जानकारी के मुताबिक 950 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि उससे कहीं ज्यादा अभी लापता बताये जा रहे हैं। अभी तक 610 लोग जख्मी हो गये हैं। भूकंप से सिर्फ अफगानिस्तान को ही नहीं पाकिस्तान को भी काफी नुकसान हुआ है। न्यूज एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक मौत के आंकड़े उससे कहीं ज्यादा हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये भूकंप पक्तिका और खोस्त प्रांत में आया था। पहले ये कहा गया कि रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 थी, लेकिन अब माना जा रहा है कि उसकी तीव्रता शायद उससे कहीं ज्यादा हो।

भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के दक्षिण पूर्व का क्षेत्र था। 7.0 से ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप को ज्यादा खतरनाक माना जाता है, लेकिन अफगानिस्तान में आया भूकंप उससे थोड़ा ही कम था, जिसकी वजह से लोगों को ज्यादा खतरा महसूस हुआ।

उधर पाक मीडिया ने बताया है कि अफगानिस्तान के भूकंप का असर पाकिस्तान में भी हुआ है। भूकंप के झटके काफी देर तक महसूस किये गये, जिसकी वजह से लोगों को अपने-अपने घरों को छोड़कर निकलना पड़ा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...