पटना। बिहार में शिक्षकों की बड़ी संख्या में भर्ती होगी। शिक्षा विभाग ने विद्यालय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा के तीसरे चरण के लिए 86 हजार 474 पदों पर नियुक्ति की तैयारी की है। नियुक्ति को लेकर जीएडी को अधियाचना भेज दी है। बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति होगी। इसमें कक्षा एक से पांच में 28,026, छह से आठ में 19,057, कक्षा नौ से 10 में 17,018 तथा कक्षा 11 व 12 वीं में 22,373 अध्यापक के पद चिन्हित हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग से जल्द ही रिक्ति बीपीएससी को भेज दी जाएगी। तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया बीपीएससी ने प्रारंभ कर दी है। ऑनलाइन आवेदन 23 तक बगैर विलंब शुल्क तथा 25 फरवरी तक विलंब शुल्क के साथ स्वीकार किए जाएंगे। आयोग की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। जानकारी के अनुसार, 14 फरवरी तीन बजे तक कुल एक लाख, 20 हजार 882 नियोजित शिक्षक ने आवेदन किया है।

वहीं एक लाख ,एक हजार ,544 लोगों ने फीस जमा कर दिया है। डीपीओ से एप्रूव 37043 आवेदन हुआ है। अभी 83,127 आवेदन लंबित है। 682 अभी रिव्यू में थी और 30 आवेदन डीपीओ से रिजेक्ट हो गया है विभिन्न शिक्षक संगठनों ने कहा कि राज्य में नियोजित शिक्षकों की संख्या चार लाख के करीब है।

भर्ती के लिए आवेदन 10 फरवरी, 2024 से शुरू हो चुकी है। तीसरे चरण की वैकेंसी के लिए 23 फरवरी तक आवेदन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाकर अप्लाई करना होगा। इधर जानकारी ये भी है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होने वाली समक्षता परीक्षा 2024 (प्रथम) नियोजित शिक्षक आवेदन करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...