नयी दिल्ली। सेना में हजारों पद अभी भी खाली है। खुद केंद्र सरकार ने राज्यसभा में इस बात की जानकारी दी है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद रॉय ने एक सवाल के जवाब में बताया क सीआरपीएफ और बीएसएफ जैसे छह केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में 10,05,520 की कुल स्वीकृत शक्ति के मुकाबले कुल 84,866 रिक्तियां हैं। उन्होंने कहा कि पिछले पांच महीनों में सीएपीएफ में 31,785 जवानों की भर्ती की गई है।

उन्होंने कहा कि सीएपीएफ में रिक्तियां सेवानिवृत्ति, इस्तीफा, पदोन्नति, मृत्यु, बटालियनों की नई स्थापना, नए पदों के सृजन आदि के कारण होती हैं। उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2023 तक सीआरपीएफ में 29,283, बीएसएफ में 19,987, सीआईएसएफ में 19,475, एसएसबी में 8,273, आईटीबीपी में 4,142 और असम राइफल्स में 3,706 रिक्तियां थीं।

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में बताया कि एफसीआरए पंजीकृत संघों द्वारा विदेशी योगदान के गलत उपयोग या डायवर्जन के संबंध में अतीत में कुछ शिकायतें प्राप्त हुई थीं। ऐसी शिकायतों को अधिनियम के प्रावधानों और उसके तहत बनाए गए नियमों के अनुसार निपटाया जाता है।

30 किलोग्राम सोने की जब्ती मामले में NIA ने की कार्रवाई- नित्यानंद


गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि 5 जुलाई 2020 को सीमा शुल्क, कोचीन द्वारा त्रिवेंद्रम हवाई अड्डे पर लगभग 30 किलोग्राम सोने की जब्ती से संबंधित मामला 9 जुलाई, 2020 को एनआईए को सौंपा गया था। एनआईए ने 20 आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ UAPA की धारा 16, 17, 18 और 20 के तहत 1 जनवरी, 2021 को आरोप पत्र दायर किया था। इसके अलावा ईडी ने एनआईए द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले में जांच शुरू की। लगभग 35.33 किलोग्राम वजन वाले सोने सहित 19.37 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई। ईडी द्वारा चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और 2 अभियोजन शिकायतें दर्ज की गई हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...