पटना। नीतीश कुमार 9वीं बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। नीतीश कुमार के साथ 9 मंत्री शपथ लेंगे। शाम 5 बजे शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में होगा। कुल 128 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा गया है। इस बीच नीतीश कुमार के साथ सम्राट चौधरी को डिप्टी सीएम बनाए जाने की चर्चा है। बिहार में कुल 9 लोगों के शपथ लेने की संभावना है जिनके संभावित नाम नीचे दिए गए हैं। निर्दलीय सुमित कुमार सिंह भी मंत्री बनेंगे। जेडीयू से तीन, बीजेपी से तीन, हम से एक और निर्दलीय एक मंत्री बनेंगे।

बताया जा रहा है कि कुल 9 लोग शपथ लेंगे. इनके संभावित नाम नीचे दिए गए हैं।

  • नीतीश कुमार
  • सम्राट चौधरी
  • विजय सिन्हा
  • डॉ प्रेम कुमार
  • विजय कुमार चौधरी
  • विजेन्द्र प्रसाद यादव
  • श्रवण कुमार
  • संतोष कुमार सुमन
  • सुमित कुमार सिंह

नीतीश कुमार ने मांझी का गेट पर ही गले लगाकर स्वागत किया। फिर मीटिंग हॉल में सभी ने खड़े होकर ताली बजाकर स्वागत किया। बता दें कि बिहार में दो डिप्टी सीएम के फार्मूले के साथ ही भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए जातिगत समीकरण साधने की भी तैयार कर ली है। दोनों डिप्टी सीएम में एक तरफ जहां सम्राट चौधरी कुशवाहा समाज से आते हैं तो वहीं विजय सिन्हा भूमिहार समाज से आते हैं। ऐसे में बीजेपी ने ना सिर्फ ओबीसी समाज को बल्कि सामान्य वर्ग के वोटर्स को भी साधने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आज शाम तक ही बिहार में नई सरकार के तहत नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ भी ले लेंगे। इसको लेकर भी पूरी तैयारियां चल रही हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...