नई दिल्ली। नये साल में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ सकता है। नए साल में पहली छमाही के महंगाई भत्ते का ऐलान होगा। आमतौर पर इसका ऐलान मार्च में होता है, लेकिन भत्ते का कैलकुलेशन जनवरी से ही होने लगता है, जो केंद्रीय कर्मचारियों को एरियर्स के रूप में मिलता है। जनवरी से जून छमाही के लिए महंगाई भत्ते में 4 फ़ीसदी की दर से बढ़ोतरी हो सकती है। आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 38 फ़ीसदी की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है। इस लिहाज से देखें तो नए साल की पहली छमाही में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42 फिसदी हो सकता है।

ये खबर उस वक्त आ रही है, जब कोराना काल के महंगाई भत्ता का भुगतान नहीं करने की बात केंद्र सरकार कह चुका है। 18 महीने के बकाया एरियर्स को लेकर केंद्र सरकार स्पष्ट कर दिया है कि वो इसका भुगतान नहीं करेगा। केंद्र सरकार ने कोरोना के हालात का हवाला देते हुए कर्मचारियों को 18 महीने (1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021) के बीच के 18 महीने का भुगतान नहीं किया है। पिछले दिनों जब राज्यसभा में जुड़ा सवाल पूछा गया था तो वित्त मंत्री ने कहा था कि महंगाई भत्ते को जारी करना भी संभव नहीं है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...