नयी दिल्ली: नए साल 2023 में सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को 3 बड़े तोहफा दे सकती है। इनमें डीए और पेंशन को लेकर कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिलने की उम्मीद है बताया जा रहा है कि महंगाई भत्ते को लेकर अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 31 जनवरी को महंगाई के नए आंकड़े आने के बाद तय हो पाएगा कि इस वर्ष की पहली तिमाही में केंद्रीय कर्मचारियों की पेंशन और वेतन में कितनी वृद्धि हो सकेगी। नवंबर 2022 तक के आंकड़ों के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों की के महंगाई भत्ते में 3% के आसपास वृद्धि होने का अनुमान है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी, फिटमेंट फैक्टर (Fitment factor) में इजाफा और बकाया महंगाई भत्ता का भुगतान हो सकता है।

DA में होगी इतनी बढ़ोतरी
जनवरी के आखिरी दिन यानि 31 जनवरी को महंगाई के नए आंकड़े आने वाले है। जिससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इस साल की पहली छमाही में केंद्रीय कर्मचारियों (Central Staff) की सैलरी और पेंशनर्स की पेंशन कितनी बढ़ेगी। गौरतलब है कि प्रत्येक माह की आखिरी तारीख को AICPI Index का डाटा जारी किया जाता है। जिन आंकड़ों के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। लेकिन ये तभी संभव होगा जब पिछले महीने यानि दिसंबर के आंकड़ों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ होगा। वहीं, अगर इंडेक्स में 1 अंक भी बढ़ता है तो महंगाई भत्ते में 4 फीसदी तक इजाफा हो जाएगा।
आपको बता दें 1 मार्च 2023 को कैबिनेट की होने वाली बैठक में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर अंतिम फैसला हो सकता है। अगर 31 मार्च को फैसला हो जाता है तो कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी और पेंशनर्स के बढ़ा हुआ पेंशन मिल सकता है। इतना ही नहीं जनवरी और फरवरी महीने का पैसा एरियर के साथ खाते में आएगा।
फिटमेंट फैक्टर में हो सकता है इजाफा (7th pay commission)

सरकार के फिटमेंट फैक्टर में रिविजन का मामला भी काफी जोर पकड़ रहा है। केंद्रीय कर्मचारी लगातार फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी की मांग कर रहें हैं। अतः सरकार अब फिटमेंट फैक्टर में भी बृद्धि कर सकती है। बता फिटमेंट फैक्टर में बृद्धि होने से कर्मचारियों के वेतन में भी बृद्धि हो सकती है। वर्तमान में 2.57 फीसदी फिटमेंट फैक्टर चल रहा है लेकिन कर्मचारी संघठन इसको बढ़ाकर 3.68 गुना करने की मांग कर रहें है। यदि ऐसा होता है तो बेस‍िक सैलरी 18,000 से बढ़कर 26 हजार रुपये हो जायेगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...