पटना। बिहार में मिडिल स्कूल में शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। सब कुछ ठीक रहा, तो अगले 15 दिनों के भीतर वैकेंसी जारी हो जायेगी। जानकारी के मुताबिक जिलों से आरक्षण रोस्टर के हिसाब से मिली रिक्ति को शिक्षा विभाग कंपाइल कर रहा है। जल्द ही बीपीएससी को सरकार की तरफ से अधियाचना भेज दी जायेगी।

कक्षा 6 से 12 तक के लिए बिहार में 70 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती होगी। सूत्रों के मुताबिक दूसरे चरण में शिक्षकों की भर्ती के लिए वैकेंसी 15 दिनों के अंदर जारी हो जाएगी। वर्तमान में 1.70 लाख शिक्षक भर्ती में कक्षा 9 से 12 तक के पदों में जो नहीं भरे जा सकेंगे, वे पद दूसरे चरण की वैकेंसी में जुड़ जाएंगे। इस हिसाब से दूसरे चरण में शिक्षक भर्ती की रिक्ति 70 हजार से बढ़कर एक लाख या इससे अधिक भी हो सकती है।

दरअसल प्रथम चरण में कक्षा 11-12 में लगभग 57 हजार रिक्ति थी, इसमें आवेदक ही 42 हजार हैं। लिहाजा ये रिक्तियां नये विज्ञापन में जुड़ जायेगी। द्वितीय चरण में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए अधिक समय नहीं मिल सकेगा, क्योंकि आयोग का लक्ष्य है कि नवंबर अंत या 15 दिसंबर तक परीक्षा लेकर दिसंबर अंत तक रिजल्ट भी जारी कर दे।

हालांकि 15 दिसंबर तक परीक्षा आयोजित होने की स्थिति में रिजल्ट जारी होने में लगभग एक माह का समय लग जाएगा।बीपीएससी पिछली बार की तरह ही इस बार भी अभ्यर्थियों को विभिन्न तरह के आवश्यक प्रमाणपत्र बनाने के लिए समय देगा। आवेदन के लिए लगभग एक माह का समय दिया जाएगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...