गंगनानी। उत्तराखंड में गंगोत्री धाम से यात्रा कर लौट रही गुजरात के यात्रियों की एक बस गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के गंगनानी के पास खाई में गिर गई। इस बस में 33 यात्री सवार थे. बस दुर्घटना में 25 घायल यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, जबकि आपदा प्रबंधक स्वयंसेवी के मुताबिक 7 यात्रियों की जान चली गई।

जानकारी के अनुसार, बस संख्या(uk 07 8585) 33 यात्रियों को लेकर गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर आ रही थी। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिला आपदा प्रबंधन के अनुसार अब तक 27 घायलों को रेस्क्यू किया गया है।घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, सात शव बरामद हो चुके हैं। एसपी अर्पण यदुवंशी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। वहीं, जिला अस्पताल से दो और एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना की गई हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने उत्तराखंड पुलिस के हवाले से बताया है कि बस गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी में करीब 33 लोग सवार बताए जा रहे थे। 26 घायल लोगों को बचाकर अस्पताल भेजा गया है। जबकि 7 लोगों की मौत हो गई है। उत्तरकाशी के डीएम और एसपी मौके पर मौजूद हैं।हालांकि मौके पर पुलिस, प्रशासन की टीमें राहत कार्यों में लगी हुई हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...