रांची: झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले नियोजन नीति के विरोध में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले बेरोजगार युवाओं को पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोक दिया।

बैरिकेडिंग किए जाने के बाद प्रदर्शनकारी छात्र प्रेमसंस चौक के पास बैठ गए और नारेबाजी की। इस दौरान कुछ छात्रों ने अलग-अलग रास्तों से मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचने का प्रयास किया जिनमें कइयों को पुलिस ने हिरासत में लिया। आंदोलनरत छात्रों ने कहा कि हम शांतिपूर्वक मुख्यमंत्री आवास तक जाना चाहते हैं लेकिन पुलिस बलपूर्वक हमें रोकने का प्रयास कर रही है।

प्रदर्शनकारी छात्रों को पहले मोरहाबादी टीओपी के पास रोक लिया गया। इसके बाद वह सभी ऑक्सीजन पार्क के पीछे से रांची यूनिवर्सिटी होते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़े। इसके बाद छात्रों को प्रेमसंस चौक के पास रोक लिया गया। हालांकि, इस दौरान परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड दिखाने पर बैरिकेडिंग खोल आगे जाने दिया गया। छात्रों के प्रदर्शन की वजह से कई मार्गों में जाम लग गया। कडरू ब्रिज पूरा जाम हो गया । जाम में स्कूली बच्चे भी फंस गए।

छात्रों को बस में बैठा कर ले जाती पुलिस

कई प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में भी लिया गया। उन्हें पुलिस वैन में बिठाकर ले जाया गया। इस दौरान छात्र लगातार नारेबाजी करते रहे। बता दें कि 27 मार्च को हेमंत सोरेन सरकार द्वारा संसोधित नियोजन नीति लाई गई थी जिसका विरोध हो रहा है। बजट सत्र में भी नियोजन नीति में प्रस्तावित 60:40 के फॉर्मूले का विपक्ष ने विरोध किया था। प्रदर्शनकारी छात्रों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सचिवालय के समक्ष से छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो सहित सैकड़ों छात्रों को पुलिस ने जबरन गिरफ्तार कर लिया। छात्र, 60:40 नाय चलतौ और हमारी मांगे पूरी करो का नारा लगा रहे थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...