नयी दिल्ली । 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी अब ज्यादा दूर नहीं है। रिपोर्टस की मानें तो जून महीनें की शुरुआत में ही दूरसंचार विभाग स्पेक्ट्रम नीलामी की तारीखों का ऐलान कर सकता है। दूरसंचार विभाग ने 5G स्पेक्ट्रम आक्शन पर कैबिनेट नोट जारी कर दिया है। कैबिनेट की अगली मीटिंग में इस पर फैसला हो सकता है।

TRAI ने आक्शन के लिए एयरवेव की वैल्यू 7.5 लाख करोड़ रूपये रखी गयी है। रिपोर्ट की मानें तो दूरसंचार विभाग आक्शन की पक्रिया को अगले दो महीने में पूरा कर लेना चाहता है। इसकी मदद से मोदी सरकार 15 अगस्त 2022 को 5G कार्मिशियल रोल आउट को लेकर बड़ी घोषणा कर सकती है।

हालांकि 5G नेटवर्क के रोल आउट को लेकर काफी दिक्कतें है। टेलीकाम कंपनी स्पैक्ट्रम प्राइस से खुश नहीं है। COAI ने भी TRAI  के सुझाव पर अपनी नाखुशी जता दी है। हालांकि इस पर आखिरी निर्णय कैबिनेट को लेना है। अब देखना है कि क्या टेलीकाम सेक्टर को राहत देने का सरकार कोई फैसला लेती है या नहीं। हालांकि इसकी गुंजाइश बेहद ही कम दिख रही है।

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...