गोड्डा। थाने में पुलिसकर्मियों की शराब पार्टी पर बड़ा एक्शन हुआ है। गोड्डा एसपी ने जांच के बाद दो ASI समेत 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। वायर वीडियो के आधार पर एसपी ने महागामा SDPO को जांच का जिम्मा सौंपा था। एसडीपीओ ने जांच में वायरल वीडियो को सही पाया था, जिसके बाद ये कार्रवाई हुई है।

एसपी नाथू सिंह मीणा ने SDPO की जांच रिपोर्ट के आधार पर 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। जिनमें ASI बिपिन बिहारी राय, ASI राधा कृष्ण सिंह, सिपाही सत्येंद्र नारायण सिंह, कृष्णा कुमार सिंह और प्यारे मोहन सिंह शामिल हैं। महागामा थाना में तैनात पुलिसकर्मी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की गयी है।

बता दें कि गोड्डा जिले के महगामा थाने का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वायरल वीडियो में वर्दी पहने और सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मी थाना में बैठकर शराब पीते दिख रहे हैं, और साथ में गाना गा कर डांस भी कर रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर दिख रहे वीडियो में आठ पुलिस कर्मी थाना के अंदर शराब पीते दिख रहे हैं। साथ ही होली के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...