मनीष कश्यप की भाषण बाजी में नपे पुलिसकर्मी, एस्कॉर्ट कर रहे 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

पटना : यूट्यूबर मनीष कश्यप की मीडिया के सामने भाषणबाजी का असर 5 पुलिसकर्मियों पर पड़ा है। तीन दिन पहले मनीष ने पेशी के दौरान चिल्ला चिल्ला कर भाषण दिया, जिसका वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो में लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा था कि मुझे झुकाने का प्रयास किया जा रहा है। मगर, मैं फौजी का बेटा हूं। मैं मर जाऊंगा पर इन लोगों के आगे नहीं झुकूंगा। मनीष यहीं नहीं रुका। उसने यह भी कहा कि आजाद देश के आजाद बिहार में नेता से डरेंगे हम। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को टारगेट करते हुए मनीष ने कहा था कि हम चारा चोर के बेटा थोड़े ही है, जो हम डरेंगे। मनीष ने इस जोशीले भाषणबाजी में उसे अदालत में पेश करने वाले पुलिसकर्मियों की बड़ाई भी कर दी। उसके भाषणबाजी का नतीजा यह हुआ है कि पटना पुलिस ने 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

पुलिस मुख्यालय ने लिया था वीडियो पर संज्ञान

मनीष कश्यप के बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। पुलिस मुख्यालय ने इस वीडियो पर संज्ञान लिया। आर्थिक अपराध इकाई के ADG नैयर हसनैन खान के अनुसार कोर्ट में पेशी के बाद मनीष कश्यप ने जो बातें ज्यूडिशियल कस्टडी के दौरान कहीं, उस पर पटना SSP को पूरे प्रकरण की जांच करने का निर्देश दिया गया था।

उन्होंने कहा कि जहां तक पुलिस की मौजूदगी में ये बात हुई है तो ये कार्यक्षेत्र भी पटना पुलिस का है। एस्कॉर्ट पार्टी भी पटना पुलिस की ही थी । इसीलिए SSP ने इस मामले में एस्कॉर्ट में शामिल सभी पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है।

पेशी के दौरान एस्कॉर्ट में शामिल पुलिस कर्मी सस्पेंड

पटना पुलिस ने मनीष कश्यप की पेशी के दौरान एस्कॉर्ट टीम में शामिल 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। एसएसपी राजीव मिश्रा का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। साथ ही सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया। दरअसल, 22 सितंबर को पेशी के दौरान मीडिया के सामने अचानक भड़के मनीष कश्यप ने सीधे सरकार पर हमला किया। मनीष का आरोप है कि उसकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। आपको बता दें कि मनीष अभी बेउर जेल में बंद है। लगभग पुलिस की गिरफ्त में मनीष को पहले तमिलनाडु में रखा गया था। लेकिन अब उसे पटना के बेउर जेल में रखा गया है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story