5 लोगों की मौत : भीषण कार हादसे में 5 लोगों की हुई मौत, अनियंत्रित कार गहरी खाई में गिरी
नैनीताल । भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई।हादसा उस वक्त हुआ जब कोटाबाग इलाके के देवीपुरा-सौर मार्ग एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई.कोटाबाग ब्लाक के देवीपुरा-सौड़ रोड में देर रात सैलानियों से भरी कार के गहरी खाई में गिर गई। सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
हादसे की खबर शनिवार की दोपहर सवा दो बजे प्रशासन को मिली. जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से मौके पर रैस्क्यू अभियान शुरू कर दिया।
बता दें कि पहाड़ों में आए दिन दुर्घटनाओं से हर कोई परेशान है. आए दिन अलग-अलग जिलों से हादसों की खबर आती रहती है. पिछले दिनों नैनीताल के ओखलकांडा में एक बड़ा दुखद हादसा हुआ था. इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई थी. इस दुर्घटना में एक ही परिवार के कई लोगो की मौत हुई थी.