5 करोड़ की सुपारी देकर दोस्त ने ही सांसद की कराई हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार, पढ़िए मर्डर मिस्ट्री की कहानी

5 karod kee supaaree dekar dost ne hee saansad kee karaee hatya, 3 aaropee giraphtaar, padhie mardar mistree kee kahaanee

कोलकाता। बांग्लादेश के सांसद अनवारुल आजिम अनार की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा किया है। पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआइडी टीम को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उनके कारोबारी साथी ने उनकी हत्या के लिए लगभग 5 करोड़ रुपये की सुपारी दी थी.सीआइडी सूत्रों का कहना है कि जांच के लिए उनकी एक टीम ढाका पहुंची है. वहां ढाका पुलिस द्वारा इस मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ में प्राथमिक तौर पर यह खुलासा हुआ है. हत्या की प्लानिंग क्यों की गयी, सांसद का शव कहां है. इन सवालों का जवाब मिलना बाकी है.

बांग्लादेश के सांसद के दोस्त ने न्यू टाउन में किराए पर लिया था फ्लैट

सीआइडी सूत्रों का कहना है कि अवामी लीग के सांसद के दोस्त ने कोलकाता के न्यू टाउन में एक फ्लैट किराये पर लिया था. इस फ्लैट को लेने के लिए उन्होंने पासपोर्ट को कागजात के तौर पर पेश किया था. वह व्यक्ति इस समय अमेरिका में है.

सांसद को आखिरी बार होटल में प्रवेश करते देखा गया था. इस फ्लैट का मालिक उत्पाद शुल्क विभाग का कर्मचारी है. घटना की जांच में पता चला है कि सांसद के एक पुराने मित्र ने उन्हें मारने के लिए बड़ी राशि (लगभग पांच करोड़ रुपये) का भुगतान किया था. तीन लोगों को हत्या की जिम्मेदारी दी गयी थी. तीन महीने पहले बांग्लादेश में हत्या की ब्लू प्रिंट तैयार की गयी थी.

10 दिन पहले पहुंचे हत्यारे

कोलकाता में सीआइडी टीम ने गुरुवार को इस मामले की जांच में उस एप कैब चालक से पूछताछ की, जिसमें सवार होकर हत्यारे हत्या के पहले और बाद में न्यूटाउन के फ्लैट में पहुंचे थे. बाद में पता चला कि सांसद अनवारुल आजिम की हत्या में जो लोग आरोपी हैं, वे घटना से 10 दिन पहले ही कोलकाता आ गये थे.धर्मतला के पास सदर स्ट्रीट में एक होटल में वे ठहरे थे. होटल के रिकॉर्ड के मुताबिक, फैजल और मुस्तफिजुर नामक दो शख्स दो मई से वहां ठहरे हुए थे. बाद में आजिम को बांग्लादेश पुलिस ने हत्या के मामले में उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया.फिलहाल पुलिस जांच में लगी है और जल्द ही इस हत्याकांड से पर्दा उठने की उम्मीद है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story