5 बस..300 कार का काफिला लेकर धनबाद के NPS कर्मी पहुंचेंगे जयघोष महासम्मेलन में....वरीय उपाध्यक्ष उज्जवल तिवारी व जिला संयोजक जय होरो ने की ये अपील....

धनबाद। जयघोष महासम्मेलन की तैयारी आखिरी चरण में हैं। प्रदेश भर में गूंज रही पुरानी पेंशन की आवाज के बीच धनबाद में तैयारी के आखिरी चरण में शुक्रवार को मैराथन जनसंपर्क अभियान चलाया गया। NMOPS धनबाद इकाई ने जिला के विभिन्न विद्यालय एवं कार्यालय का भ्रमण किया गया।

जिला संयोजक जय होरो एवं प्रांतीय वरीय उपाध्यक्ष उज्ज्वल तिवारी के नेतृत्व में आज जिला समाहरणालय सहित विभिन्न कार्यालय का दौरा कर अधिक से अधिक साथियों को रांची पहुंचने की अपील की गयी। इसी क्रम में उपायुक्त धनबाद से मिलकर उनसे भी नैतिक समर्थन मांगा।

प्रांतीय उपाध्यक्ष उज्ज्वल तिवारी ने जिला के सभी कर्मियों से अपील की है कि अपने अस्तित्व की लड़ाई पुरानी पेंशन योजना को बहाल करवाने के लिए 26 जून को रांची जरूर पहुंचे। प्रांतीय उपाध्यक्ष ने बताया के पूरे राज्य के सभी विभाग के 50 हजार से अधिक शिक्षक एवं कर्मचारी-पदाधिकारी इस आंदोलन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहे हैं।

जिला संयोजक जय होरो ने बताया के पूरे जिला में लगातार संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। धनबाद जिला से हजारों की संख्या में पेंशन विहीन कर्मी 26 जून के महासम्मेलन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया के धनबाद जिला से 2500 शिक्षक कर्मचारी 5 बस 300 से अधिक चार पहिया की बुकिंग कर चुके हैं। कई साथी ट्रेन एवं विभिन्न साधनों से रांची पहुंच रहे हैं।

महासम्मेलन के तैयारी में प्रांतीय सचेतक मो इकबाल, जिला कोषाध्यक्ष संजय गिरी, शिवेश झा, रामबिलास पासवान, कौशेलेंद्र तिवारी, ब्रजेश भट्ट, राकेश कुमार, महेंद्र प्रताप, नागेश्वर प्रजापति, पंकज कुमार, सुबोध मंडल, दीपक कुमार, प्रवीण कुमार, पूजा प्रियदर्शी, अर्पिता चटर्जी, सोनी महतो, संध्या रानी, रेखा कुमारी, संतोष मुखर्जी, उत्तरण बनर्जी, चंद्रशेखर सिंह, सजल दे, रूपलाल महतो, इमरान, लक्ष्मीनारायण, बिनोद कुमार, प्रकाश मिश्रा, प्रदीप, अवनेश्वर सिंह समेत अन्य सक्रिय हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story