पटना। BPSC शिक्षक अभ्यर्थियों के अनर्गल आरोपों पर बेहद गंभीर है। नोटिस जारी करने के बाद बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल रहे 479 अभ्यर्थियों से जवाब मांगा है। 30 दिसंबर तक जवाब नहीं देने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। आयोग ने अभ्यर्थियों का रोल नंबर के साथ सूचना जारी की है।

बीपीएससी का कहना है कि अभ्यर्थियों ने तथ्यहीन निराधार आरोप लगाकर आयोग की छवि धूमिल करने का प्रयास किया है। आयोग का समय भी नष्ट किया है। आयोग ने अभ्यर्थियों से तथ्य के आधार पर आपत्ति और शिकायत मांगी थी। आयोग ने कहा कि आवदेन में त्रुटि सुधार का मौका देने पर भी सुधार नहीं किया था। 30 दिसंबर 2023 की शाम 5 बजे तक अपना-अपना स्पष्टीकरण आयोग की वेबसाइट पर देना होगा।

आयोग ने कहा है कि अगर अभ्यर्थियों ने जवाब नहीं दिया, तो मान लिया जायेगा, उन्हें बचाव में कुछ नहीं कहना है, जाहिर है उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए आयोग ने तैयारी कर ली है। आपको बता दें कि इससे पहले भी आयोग ने कुछ अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। उन्हे परीक्षा से बैन कर दिया था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...