नवादा।40 शिक्षकों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। शिक्षकों के खिलाफ हुई इस बड़ी कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दे हैं। दरअसल शिक्षा विभाग की ओर से निगरानी जांच में दोषी पाए गए शिक्षकों को नौकरी से अब तक नहीं हटाया गया था, जिस पर विभाग ने नाराजगी जतायी थी। अब सभी को पद से हटा दिया गया है।

शिक्षकों को 15 दिनों के अंदर बर्खास्त कर राज्य सरकार ने रिपोर्ट तलब की है। दरअसल निगरानी जांच में दोषी पाये गये प्राथमिकी अभियुक्त शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का निर्देश विभाग ने दिया था। जिले में 40 नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्र जांच में निगरानी ने दोषी पाया था। आपको बता दें कि जिले में साल 2015 से 2023 तक निगरानी की ओर से विभिन्न थानों में 26 प्राथमिकी दर्ज की गई।

आपको बता दें कि पिछले दिनों हुए दस्तावेजी जांच में कई शिक्षकों के प्रमाण पत्र गलत पाये गये थे। नवादा जिले में भी 40 नियोजित शिक्षकों को शामिल किया गया था। इन शिक्षकों के प्रमाणपत्र निगरानी जांच में संदिग्ध थे। अधिकारियों के मुताबिक जांच में संदिग्ध पाये गये 40 में से 39 शिक्षकों पर पहले ही कार्रवाई हो चुकी थी, जबकि एक शिक्षक पर अब कार्रवाई कर दी गयी है। कुल मिलाकर 40 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...