आरा। EVM की सुरक्षा में लापरवाही पर बड़ा एक्शन हुआ है। डीएसपी सहित चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के साथ-साथ विभागीय कार्रवाई से भी गुजरना होगा। जिन अफसरों को सस्पेंड किया गयाहै, उनमें रक्षित डीएसपी राकेश रंजन, नवादा थाना की इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह एवं पुलिस केंद्र के दिव्या शाखा प्रभारी सार्जेंट पुष्पांजलि और ड्यूटी से फरार चल रहे एक पुलिसकर्मी शामिल हैं।

आपको बता दें कि 30 मार्च की शाम वेयर हाउस में इंसास राइफल से जवान हेमंत कुमार की मौत हुई थी वह पटना जिला अंतर्गत घोसवरी थाना के शहरी गांव के रहने वाले थे। आरोप है कि ईवीएम की सुरक्षा में खिलवाड़ हुआ था। घटना के बाद भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर तत्कालीन डीएम राजकुमार एवं एसपी प्रमोद कुमार पर कार्रवाई करते हुए हटा दिया गया था। इसके अलावा डीएसपी व थानाध्यक्ष को भी निलंबित करने का निर्देश दिया गया था।

इसके बाद डीआईजी सुरक्षा में चूक के बिंदु पर जांच कर रहे थे। अब ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा में लापरवाही को लेकर तीन अफसरों समेत चार पर विभागीय कार्रवाई की गई है। जांच के दौरान एवं सुरक्षा में मानक में उदासीनता को लेकर प्रथम दृष्टया लाइन डीएसपी राकेश रंजन,दिव्या शाखा प्रभारी सार्जेंट पुष्पांजलि एवं नवादा थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह को दोषी पाया गया है। इसके साथ ही ड्यूटी से सिपाही के गायब रहने को गंभीरता से लिया गया है। जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...