ट्रेन हादसा : रविवार को दो अलग-अलग हादसों में ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गयी, जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं. पहली घटना बिहार के रफीगंज की है जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के रफीगंज स्टेशन के पूरब औरवां कब्रिस्तान के पास ट्रेन की चपेट में आने से कटकर एक अज्ञात 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं दूसरी घटना बक्सर की है, जहां ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में एक महिला समेत दो मासूम बच्चे शामिल हैं. रेलवे लाइन पार करने के दौरान तीनों ट्रेन की चपेट में आ गए. घटना बक्सर-आरा रेलखंड के रघुनाथपुर स्टेशन की है.

रफीगंज से मिली जानकारी के अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय- गया रेलखंड के रफीगंज स्टेशन के पूरब औरवां कब्रिस्तान के पास ट्रेन की चपेट में आने से कटकर एक अज्ञात 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. यह घटना रविवार की है. जब स्थानीय लोगों को पता चला कि एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, तो लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी रफीगंज थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शव को उठाकर उसकी पहचान में जुट गयी. हालांकि, काफी प्रयास करने के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पायी. मृतक व्यक्ति कौन और कहां का रहने वाला है, इसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...