सरायकेला खरसावां ।केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा व विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां विधानसभा क्षेत्र के कुचाई के चाटूहासा, खरसावां के बुरुडीह व गम्हरिया के घाघी में करीब 60 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. शिलान्यास की गयी योजनाओं में 57 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नौ महत्वपूर्ण सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य के साथ साथ कई अन्य योजनाएं भी शामिल हैं.

शिलान्यास के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि हमें अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए सचेत रहना होगा. अभी भी झारखंड सहित कई राज्यों में प्रभावी ढंग से पेसा कानून लागू नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि पेशा कानून को सशक्त रूप से लागू करने की आवश्यकता है. वनाधिकार कानून के तहत जंगल के प्रबंधन का जिम्मा गांव के लोगों को मिलेगा. इसके लिए आप सभी को जागरूक होने की जरूरत है.

पीएम मोदी की दूरगामी सोच के तहत जनजातीय क्षेत्रों में सिकल सेल बीमारी के लिए व्यापक जागरूकता और उसकी जांच का अभियान शुरू किया गया है. देश में आदिवासी बच्चों के लिए 740 एकलव्य विद्यालय बन रहे हैं. इन विद्यालयों के लिए 38 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होनेवाली है. उन्होंने कहा कि सड़कों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो, इस पर जनता को ध्यान देने की आवश्यकता है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...