जमशेदपुर : वाहन चेकिंग के दौरान बुलेट सवार के साथ गाली गलौज और मारपीट के आरोप में जुगसलाई थाना के एसआई विकास कुमार, टैंगो के जवान काश्मीर मुखी ओर अनिल कुमार महतो को निलंबित कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित पार्वती घाट के पास मोटरसाईकिल चेकिंग के दौरान मो जैद के बुलेट मोटरसाईकिल को चेकिंग के दौरान एसआई विकास कुमार, जुगसलाई थाना एवं टैंगो के आरक्षी काशमीर मुखी एवं अनिल कुमार महतो के द्वारा बुलेट में प्रेशर हॉर्न एवं मोडिफाईड साईलेंसर लगे रहने की स्थिति में उसके साथ चेकिंग के दौरान मारपीट किया गया.

मामले को लेकर पीड़ित के पिता मो जहीरूद्दीन शिकायत किया था. शिकायत की जब जांच कराई गई तो पता चला कि चेकिंग पार्टी जिसमें गश्ती पार्टी के एसआई विकास कुमार, जुगसलाई थाना एवं टैंगो के आरक्षी काशमीर मुखी एवं अनिल कुमार महतो के द्वारा अनावश्यक रूप से आवेदक मो जहीरूद्दीन के पुत्र मो जैद को मोडिफाईड बुलेट चलाने के कारण चेकिंग स्थल पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट किया गया. जबकि चेकिंग पार्टी द्वारा कानून के दायरे में रहते हुए उसके विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई किया जा सकता था. तीनो पुलिसकर्मी को अपने कर्त्तव्य के प्रति लापरवाही एवं मनमानेपन रवैया तथा उदण्डता पूर्वक लापरवाही बरतने के आरोप मे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...