खगड़िया। भीषण सड़क हादसे में उद्योग विभाग के अधिकारी समेत 3 लोगों की मौत हो गयी। हादसा खगड़िया के महेशखूंट थाना क्षेत्र के NH31 स्थित काजीचक ढ़ाला की बतायी जा रही है। मृतक उद्योग प्रसार पदाधिकारी नाम ओंकार भानू बताया जा रहा है, जो अपने असिस्टेंट विनोद कुमार साह के साथ पूर्णिया लौट रहे थे, इसी दौरान सड़क किनारे पानी से भरे गडढे में कार पलट गयी। इस हादसे में उद्योग प्रसार पदाधिकारी, उनके सहायक विनोद कुमार साह और कार ड्राइवर रंजीत कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी।

उद्योग प्रसार पदाधिकारी ओंकार भानू किशनगंज में पदस्थ थे। ओंकार भानू और विनोद कुमार पूर्णिया जिले के मरंगा ओपी के लालगंज और मेवालाल चौक के रहने वाले बताए गए हैं। जबकि चालक रंजीत कुमार पटना का रहने वाला था। पोस्टमार्टम के उपरांत ओंकार भानू और विनोद कुमार साह के शव उनके स्वजनों को सौंप दिया गया है। रंजीत कुमार के वाहन मालिक को सूचना दी गई है।

ओंकार भानू और विनोद कुमार साह पटना से विभागीय बैठक से शामिल होने गये थे और बैठक में शामिल होकर ओंकार भानू और विनोद कुमार साह पटना से स्विफ्ट डिजाइर पर सवार होकर पूर्णिया को लौट रहे थे। इस दौरान एनएच 31 के काजीचक ढाला के पास बायीं ओर के गार्डर से टकराते हुए कार पानी भरे गड्ढे में चली गई।। तीनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...