धनबाद । गोविंदपुर अंचल की तिलैया पंचायत के दो गावों में डायरिया के तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर डीसी अधिकारियों के साथ गांव पहुंचे। वहां की स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी ली। स्वास्थ्य केंद्र के बंद रहने तथा वहां चिकित्सक के अनुपस्थित रहने और एएनएम की तैनाती नहीं रहने पर डीसी ने नाराजगी जताई। जबकि तिलैया पीएचसी में एक चिकित्सक डा निलय राज पदस्थापित हैं।

जानकारी मिली की एएनएम गुरुवार को टीकाकरण का कार्य कर रही थी। डीसी ने सिविल सर्जन को मौके से ही फोन कर गांव पहुंचने का निर्देश दिया। गांव की स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने का निर्देश दिया। तिलैया पंचायत के धरमपुर तथा घोड़ाबांध में एक युवक सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। मामले की जानकारी मिलने पर डीसी ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।

इनकी हुई मौत

ग्रामीणों ने बताया डायरिया से घोड़ाबांधा निवासी 60 वर्षीय सारोदी देवी, 50 वर्षीय हीरामुनी देवी एवं धरमपुर निवासी 15 वर्षीय राजेश हेम्ब्रम की मौत हुई है। धरमपुर गांव में लोबीन मुर्मू एवं घोड़ाबांधा गांव में सोनाली पीड़ित हैं।

डीसी ने दिया निर्देश

डीसी के गांव पहुंचने की जानकारी पर सिविल सर्जन भागे-भागे तिलैया पहुंचे। डीसी ने मौके पर ही सिविल सर्जन से स्थिति के बारे में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। डीसी ने कहा कि तीन लोगों की डायरिया से मौत की सूचना के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई व्यवस्था नहीं करना घोर लापरवाही है। स्वास्थ्य केंद्र का बंद रहना गंभीर मामला है।सिविल सर्जन से पूरे मामले की रिपोर्ट देने को कहा। डीसी ने गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया।

प्रबंधन फेल, नहीं लिया कोई एक्शन

ग्रामीणों ने बताया की चिकित्सक यहां आते नही, इस तरह की घटना पर प्रारंभिक जांच पड़ताल तिलैया पीएचसी के चिकित्सक की जानी चाहिए थी।इसके बाद विभाग में कार्यरत सहिया, सहिया साथी, BTT ने भी इस तरह की घटना से विभाग को अवगत नहीं कराया।

डीसी के निर्देश के बाद आनन फानन में शाम में मेडिकल टीम क्षेत्र भ्रमण की। मृतक के घर पूछताछ किया। आवश्यक निर्देश दूर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराया। मेडिकल टीम में राजकुमार सिंह, राजेश कुमार, डा निलय राज, परेश दत्ता शामिल थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...