पलामू: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बरांव के पास शाहपुर गढ़वा मुख्य मार्ग पर चढवना के पास देर रात कार की चपेट आने से तीन की मौत जबकि इस घटना में 18 लोग घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती कराया गया। घटना रात्रि 10.30 बजे की बतायी जा रही है।

जानकारी के अनुसार शाहपुर – गढ़वा मार्ग स्थित चढवना टोला दोगला कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. स्थानीय व आसपास गांव के लोग शामिल होने जा रहे थे. इसी क्रम में कार चालक ने पैदल चल रहे व्यक्तियों को रौंद दिया. कार चालक भागने के क्रम में अन्य 18 लोगों को चोटिल कर दिया. जिसमें कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के बाद चालक एक किलोमीटर आगे कार छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद चैनपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

कैसे हुआ हादसा

मालूम हो कि चैनपुर प्रखंड के बरांव गांव के चढ़नवा टोला में पहाड़ी बाबा के पास अंतिम सोमवारी पर मेला एवं रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी कार्यक्रम में देखने व सुनने जा रहे थे. इसी बीच गढ़वा की ओर से आ रही कार चालक ने अपने चपेट में ले लिया. घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है. बताया जाता है कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी दोगोला का प्रोग्राम स्थगित नहीं किया गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...