पटना। मद्य निषेध सिपाही भर्ती में 292 मुन्ना भाई पकड़े गये।  केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा मद्यनिषेध सिपाही के लिए रविवार को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में 292 अभ्यर्थियों को नकल करते गिरफ्तार किया गया। राज्य के 18 जिलों के 156 केन्द्रों पर हुई परीक्षा के दौरान सर्वाधिक 78 अभ्यर्थी, भागलपुर में पकड़े गए। 

केंद्रीय चयन पर्षद ने बताया कि मद्यनिषेध सिपाही के 76 पदों के लिए रविवार को लिखित परीक्षा हुई। इसके लिए 98,870 अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र जारी किया गया था। इस परीक्षा में 76% अभ्यर्थी उपस्थित हुए। लिखित परीक्षा के दौरान नकल के 292 मामले सामने आए। नकल करने वालों पर FIR किया गया है। वहीं ऐसे अभ्यर्थियों तत्काल अयोग्य घोषित कर दिया गया।

नकल करने के आरोप में पकड़े गए कई अभ्यर्थियों के पास से ब्लूटूथ और मोबाइल बरामद हुए हैं। पर्षद के मुताबिक भागलपुर में 78, बक्सर में 76, नालंदा में 40, गया में 30, पटना में 24,सीवान में 20 और अन्य जिलों में शाम तक की रिपोर्ट के आधार पर 24 अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी की सूचना थी। किसी भी जिले के डीएम द्वारा कहीं भी पेपर लीक आदि से संबंधित कोई सूचना नहीं दी गई है। 

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...