27 मौत : स्कूल-कालेज बंद, अग्निवीर भर्ती रैली भी टली… बारिश ने इस राज्य में मचाया कोहराम….विभागों को अलर्ट पर रहने को कहा

लखनऊ। एक तरफ सूखे से बिहार-झारखंड के लोग परेशान हैं, तो वहीं दूसरी तरफ यूपी में बारिश ने हालात बद से बदतर कर दिये हैं। पिछले करीब 5 दिनों से हो रही बारिश की वजह से प्रदेश जलमग्न हो गया है। पिछले 24 घंटें में 27 लोगों की अलग-अलग जगहों पर मौत हो चुकी है। हालात बदतर होते देख स्कूलों को बंद कर दिया गया है, वहीं अग्निवीर भर्ती रैली को भी टाल दिया गया है। पूरे राज्य खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश फिलहाल रुकने का नाम नहीं ले रही।

भारी बारिश के कारण लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद और कानपुर समेत कई जिलों के 12वीं तक के स्कूलों में सोमवार को छुट्टी कर दी गई है। बरेली, आगरा और बुलंदशहर में 12 वीं तक के स्कूल-कालेज में सोमवार-मंगलवार और लखनऊ, हापुड़-बागपत में केवल सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है। वहीं, मुजफ्फरनगर के स्पोर्ट्स स्टेडियम के मैदान में पानी भरने से मेरठ के मवाना तहसील की अग्निवीर सेना भर्ती रविवार को स्थगित कर दी गई।

बारिश की वजह से अलग-अलग जगहों से मौत की खबर आ रही है। उन्नाव में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं कानपुर देहात में दो व इटावा और औरैया में एक-एक की जान चली गई। हरदोई में आकाशीय बिजली से दो किसानों की मौत हुई, जबकि ब्रज मंडल और अलीगढ़ में चार-चार लोगों की मौत हो गई।

बुलंदशहर में 12 मकान गिरने से एक किशोर और एक महिला की मौत हो गई। पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर में बिजली व दीवार गिरने से एक बच्चे समेत चार लोगों की जान चली गई। बिजली गिरने से संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर और सीतापुर में कुल चार की जान चली गई।

IPS Transfer: झारखंड के डीजीपी बदले, हेमंत सोरेन ने कमान संभालते ही एसपी के किये तबादले, देखिये लिस्ट किसे कहां भेजा गया...

Related Articles

close