200 घर आग में जलकर हुए राख : भीषण आग के कहर से पूरा गांव जलकर हुआ खाक, कई घरों में थी शादियां, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
भागलपुर। आग के तांडव में जलकर सबकुछ खाक हो गया। किसी के घर बिटिया की बारात आने वाली थी, तो किसी के घर से बारात जाने वाली थी। लेकिन, खुशियों के जश्न पर आग ने ऐसा कहर बरपाया कि सब कुछ तहस नहस हो गया। घटना नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के अजमेरीपुर बैरिया गांव की है। आग की चपेट में आने से 200 से ज्यादा घर जलकर राख हो गये। घटना के बाद से गांव में चित्कार सुनायी पड़ रही है। आगलगी में घर का सारा समान स्वाहा हो गया। कई लोगों के घरों में बरतन, गाड़ी, कपड़ा, संदूक, टीवी, फ्रीज सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया।शादी के लिए लाये गये सामान और जेवहरात भी जलकर राख हो गये।
आग पहले एक घर में लगी और फिर देखते ही देखते पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया। गांववालों का कहना है कि पूजा के दौरान अगरबत्ती जलाने के क्रम में यह आग लगी है तो वहीं कुछ लोगों का कहना है घर में खाना बनाने के दौरान आग लगी है। घटना के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं आ पायी है। कई घरों में शादी थी लोग उसकी तैयारी में भी लगे थे. गांव की पीड़िता अनुप्रिया ने बताया कि उनकी आंखों के सामने सारा सामान जल गया और वह कुछ भी नहीं निकाल पाईं. जिन घरों में शादी थी वहां के लोगों ने कहा कि कुछ सामान की खरीदारी की थी जो अब जल चुका है।
इधर घटना के बाद गांववालों का गुस्सा प्रशासन पर फूट पड़ा। घटना के बाद प्रशासन के अधिकारियों की तरफ से राहत नहीं पहुंचाने पर गांववाले काफी आक्रोशित नजर आये। अगलगी की घटना के करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आकर आग पर काबू पाया. 200 घरों में हुई अगलगी की घटना में लाखों रुपये की क्षति का अनुमान है. ग्रामीणों के मुताबिक 200 से अधिक घर जलकर राख हो गए हैं, लेकिन मात्र दो दमकल की गाड़ी आई. सरकार से ऐसे लोगों को मदद मिलनी चाहिए. उचित मुआवजा मिलना चाहिए।
ग्रामीणों के मुताबिक परिवार में तीन-चार परिवार में शादी होनी थी। तैयारियां चल रहीं थीं. लोग जेवरात और कपड़े खरीदकर रखे हुए थे, लेकिन सब कुछ जलकर राख हो गया। शादी का माहौल मातम में बदल गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है।