गोड्डा। “छात्र की टीवी रिपोर्टर के अंदाज वाली रिपोर्टिंग” से प्रदेश में इतना हड़कंप मचा कि दो शिक्षकों की नौकरी से छुट्टी हो गयी। पिछले दिनों कोल्ड ड्रिंक के बोतल और डंडे से बनाये माइक के जरिये छात्र ने झारखंड के गोड्डा जिले के महगामा के भिखियाचक उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय की दुर्दशा और शिक्षक की पोल खोली थी। सोशल मीडिया में वो वीडियो जमकर वायरल हुआ था। लाखों लोगों ने ट्वीटर और फेसबुक पर उस वीडियो को देखा और लाखों ने उसे देखा था। देश भर में उस वीडियो को लेकर तीखी टिप्पणियां आयी थी, अब उस वीडियो के आधार पर दोनों शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने बर्खास्त कर दिया है।

दरअसल वीडियो में रिपोर्टर की भूमिका में दिख रहे छात्र का नाम सरफराज बताया जा रहा है, जो खुद भी उसी स्कूल का छात्र है। वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल के शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है। वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल के दो सहायक अध्यापक मो तमीजुद्दीन व मो रफीक को बर्खास्त कर दिया गया है। इसके साथ ही BEO हरिप्रसाद ठाकुर ने विद्यालय प्रबंधन समिति को भंग करने का निर्देश दिया है। वहीं स्कूल में वैक्लपिक व्यवस्था के तौर पर बगल के जटामा विद्यालय के शिक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है।

इस मामले में महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने भी संज्ञान लिया था। जिले के अधिकारी से इस मामले पर चर्चा की थी तथा कार्रवाई करने की बात कही थी, इसके बाद ही दूसरे दिन दोनों शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए विद्यालय से बर्खास्त कर दिया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद दूसरे दिन सूबे के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने सरफराज को फोन कर उसकी हौसलाअफजाई की थी।

सरफराज को फोन कर विद्यालय का हाल जाना। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने सहायक अध्यापकों पर हुई कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों शिक्षकों को हटा दिया गया है। उन्होंने बच्चे को मन लगा कर पढ़ाई करने की नसीहत दी। उन्होंने पूछा कि वह बड़ा होकर क्या बनना चाहता है। शिक्षा मंत्री से बात का वीडियो भी दूसरे दिन सोशल मीडिया पर ट्रोल होता रहा। मामला तूल पकड़ने के बाद महगामा BEO के निर्देश के बाद आनन-फानन में विद्यालय की सफाई करायी गयी। विद्यालय के कमरे में रखे पुआल के ढेर को भी हटाया गया। शौचालय की भी सफाई करायी गयी।

जिस रूम में कुट्टी रखा गया था, उस रूम की भी खाली करा दिया गया, अब स्कूल की साफ सफाई हो गयी है और पढ़ाई की भी व्यवस्था शुरू हो गयी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...