BREAKING: IED ब्लास्ट में घायल हुए सुरक्षा बल के 2 जवान, रायपुर किया गया रेफर
BREAKING: 2 security forces injured in IED blast

बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आज 2 जवान नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आ गए. घटना के बाद तत्काल उन्हें प्राथमिक उपचार कर रायपुर रेफर किया गया है. दोनों जवानों को चौपर से राजधानी में बेहतर इलाज के लिए लाया जा रहा है.